कोरबा , जनवरी 10 -- ) छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के बाकी मोंगरा थाना क्षेत्र में युवती से सामिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने बॉयफ्रेंड समेत छह गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन आरोपियों ने एसईसीएल गजरा कॉलोनी में 18 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल सिविल लाइन थाना में अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद केस डायरी को आगे की जांच के लिए संबंधित बाकी मोंगरा थाना को स्थानांतरित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ और नौ जनवरी की दरम्यानी रात पीड़िता ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि युवती के बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों में 112 आपातकालीन सेवा का वाहन चालक भी शामिल बताया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित