कोरबा, नवंबर 12 -- ) छत्तीसगढ़ के कोरबा में दीपका थाना अंतर्गत प्रगति नगर कॉलोनी 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।

मृतक की पहचान फणीभूषण ध्रुव के रूप में हुई है। ध्रुव सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक कलम सिंह ध्रुव का पुत्र और कोरबा पुलिस विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर लक्ष्मी नारायण ध्रुव का भाई बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अविवाहित था और परिवार में जल्द शादी की तैयारी चल रही थी। उसने मंगलवार शाम आत्महत्या कर ली। पुलिस को ध्रुव को कमरे से शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल बरामद हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित