कोरबा , नवंबर 01 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को मासूमियत से खेलते-खेलते एक आठ वर्षीय बच्चे ने सिक्का निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि गोढ़ी गांव में ठहरे शिवम सारथी ने खेल-खेल में सिक्का मुंह में डाल लिया, जो गलती से उसके गले में फंस गया। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

परिजन घबराकर उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इलाज से इनकार करते हुए कहा कि यहां इस तरह का उपचार संभव नहीं है। परिजन उसे निजी अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित