कोरबा, अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा अटल आवास में दशहरा के दिन एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक ने दो युवकों को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर करीब आधे घंटे तक बेरहमी से पीटा। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और मारपीट का वीडियो मोबाइल पर बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बेल्ट से पिटाई करने वाला युवक खरमोरा का रहने वाला है, जबकि मार खाने वाले दोनों युवक मुड़ापार गांव के निवासी हैं। घटना के समय दोनों युवक हाथ जोड़कर आरोपी से छोड़ देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन युवक लगातार उन्हें पीटता रहा।
मामले में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने पिटाई के दौरान रज्जाक अली नामक व्यक्ति को गालियां दीं और 'भगवराज जिंदाबाद' कहते हुए मारपीट की। स्थानीय लोगों का कहना है कि अटल आवास क्षेत्र में नशेड़ियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी यहां मारपीट की घटनाएं घट चुकी हैं।
घटना पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। शिकायत प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित