कोरबा, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के राजगामार क्षेत्र में सोमवार को हरे रंग का विषैला सांप देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। विशेषज्ञों ने बताया कि यह बांस पिट वाइपर है, जिसका विष घातक तो नहीं होता लेकिन काटने से तीव्र दर्द, सूजन और जलन हो सकती है। यह सांप सामान्यतः बांस के जंगलों और झाड़ियों में पाया जाता है और मेंढक, छिपकली, छोटे पक्षी एवं चूहों का शिकार करता है।

घटना स्थल पर सांप को देखने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। टीम ने लोगों से अपील की कि ऐसे विषैले सर्प को छेड़ने की बजाय तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दें।

इधर, कोरबा के कोहड़िया क्षेत्र में भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक दुकान में रखे साउंड बॉक्स से अचानक कोबरा सांप की फुफकार सुनाई दी। सूचना मिलते ही आरसीआरएस की टीम ने विशेष सावधानी बरतते हुए कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। आरसीआरएस अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण सांप अक्सर घरों और दुकानों में घुस जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराने के बजाय तत्काल हेल्पलाइन पर संपर्क करें। टीम के सदस्य अतुल ने साहस और अनुभव का परिचय देते हुए कोबरा को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा।

आरसी का उद्देश्य "सेव एनिमल्स, सेव नेचर" है और संस्था लगातार कोरबा व आसपास के क्षेत्रों में इंसानों और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित