कोरबा, अक्टूबर 05 -- ) कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के तुमान-कटघोरा-पेंड्रा रोड स्थित बरबसपुर के जटाशंकरी नदी पुल पर देर रात हादसे में एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि एक सीमेंट लदे एक ट्रक पुल की रेलिंग पर खड़े युवक संदीप यादव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही जटगा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने के प्रयास शुरू किए। हादसे के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

भीड़ को नियंत्रित करने और जाम खोलने के लिए कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तहसीलदार को दी गई, जिसके बाद प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चक्का जाम समाप्त किया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित