कोरबा , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरपाली गांव में पारिवारिक विवाद के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति चैतराम धनवार ने अपनी पत्नी बंधन बाई धनवार पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह हत्या की वजह सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित