कोरबा, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है।
बताया जा रहा है कि एक मकान में गुपचुप तरीके से प्रेयर का आयोजन चल रहा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। मौके पर पहुँचे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह धार्मिक प्रार्थना नहीं बल्कि धर्मांतरण का खेल है।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि इससे पहले भी मकान मालिक को कई बार समझाया जा चुका है और नोटिस भी जारी किया गया था। हालांकि अब तक किसी भी व्यक्ति द्वारा इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित