कोरबा, नवंबर 12 -- ) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में बीती रात दीपका तहसील के पटवारी अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसील के पटवारी अभिजीत राजभानु पर युवकों ने हमला कर दिया और दोनों अधिकारियों के साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे एक पटवारी के सर पर गंभीर चोट आई है।

घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास), डकैती सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

श्री तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित