कोरबा , नवंबर 11 -- छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दीपका खदान क्षेत्र में सोमवार देर रात भारी वाहन की चपेट में आने से एक निजी कंपनी के कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी है।
पुलिस ने मृतक की पहचान बुड़गहन (बलौदा) निवासी निलेश पटेल (25) के रूप में की है, जो खदान परिसर में लोडर सहायक के रूप में कार्यरत था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब खदान परिसर में भारी वाहनों की आवाजाही तेजी से हो रही थी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि निलेश किसी डंपर या ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना कल देर रात की है, जो इरेक्शन यार्ड के सामने हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित