कोरबा , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ के कोरबा जिले के चेतमा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सफलवा में गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुमित धनवार के रूप में हुई है, जो उमराव गाँव से मजदूरी कर पैदल घर लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित सफलवा मार्ग से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से सुमित सड़क किनारे जा गिरा। तभी बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली समेत पलट गया और सुमित उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
चैतमा चौकी प्रभारी असरफ खान ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित