कोरबा , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। चैतमा चौकी अंतर्गत बिलासपुर-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-31) पर शुक्रवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
मृतक की पहचान हरदी बाजार के उतरता निवासी 35 वर्षीय पुजारी मरकाम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि टक्कर लगते ही युवक दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी जान चली गयी।
घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई और तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी गई। पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित