कोरबा , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के बरबसपुर स्थित स्क्रैप यार्ड में बुधवार देर रात हुई तीन संदिग्ध मौतों के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मौत तंत्र-मंत्र के नाम पर किया गया सुनियोजित हत्या का मामला है। पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कुछ अन्य की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान में कोरबा निवासी स्क्रैप व्यवसायी अशरफ़ मेमन, तुलसीनगर निवासी सुरेश साहू (पिता-बलदेव साहू) और बलौदाबाज़ार निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर से आए कथित बैगा और तांत्रिकों ने पांच लाख रुपये को तांत्रिक विद्या से ढाई करोड़ बनाने का दावा किया था। इसी झांसे में बुधवार शाम तीन अन्य साथियों के साथ पूरी टीम कोरबा पहुंची। रात होते ही अशरफ मेमन के स्क्रैप यार्ड में तंत्र-मंत्र का कथित अनुष्ठान शुरू किया गया।

आरोप है कि बिलासपुर निवासी तांत्रिक आशीष दास ने कमरे में सर्किल बनाकर तीनों को बारी-बारी से अंदर बुलाया और उन्हें नींबू देते हुए निर्देश दिया। एक कमरे में बंद करने के बाद तांत्रिक बाहर आ गया और कहा कि आधे से एक घंटे बाद दरवाजा खोला जाएगा लेकिन जब दरवाजा खोला गया तो तीनों मृत पाए गए।

पुलिस को जांच के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस को अशरफ मेमन की जेब से सिगरेट का पैकेट, नीतीश के मुंह में नींबू,और सुरेश साहू की जेब में भी नींबू बरामद हुये।

फॉरेंसिक निरीक्षण में सामने आया है कि तीनों की पतली रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई। नीतीश के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे मारपीट की आशंका गहरायी है। बताया जा रहा है कि नीतीश बैगा टीम के साथ आया था।

बिलासपुर अमेरी निवासी अश्विनी कुर्रे, जो बैगा टीम के साथ आया था, ने बताया कि पांच लाख को तंत्र विद्या से ढाई करोड़ बनाने और पैसे बराबर बांटने की योजना थी लेकिन अनुष्ठान के दौरान क्या हुआ, कैसे हुआ-उसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।

सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में और चौंकाने वाले खुलासे हो सकता है।

पुलिस ने संकेत दिए हैं कि बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित