कोरबा, अक्टूबर 29 -- ) छत्तीसगढ़ में कोरबा जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक ट्यूटर ट्यूशन पढने आई एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।
पीड़ित ने जब अपनी आप बीती परिजनों को बताई, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा कॉलोनी इलाके में एक शिक्षक बच्चों को ट्यूशन पढ़ने का काम करता है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए गई हुई थी। पढ़ाई खत्म होने पर सभी बच्चे घर चले गए, लेकिन शिक्षक ने इसे यह कह कर रोक लिया कि तुम्हें कुछ समझना है। छात्रा को अकेले पाकर वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा इस बात का विरोध करती रहे, लेकिन शिक्षक अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहा था। किसी तरह वह वहां से अपने घर गयी और अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी देकर रोने लगी। इसके बाद परिजन सिविल लाइन थाना पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस मामले में मामला दर्ज किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित