कोरबा, नवंबर 10 -- ) छत्तीसगढ़ के कोरबा में सदर सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी इखलाक खान असरफी के गोदाम से कल देर रात अज्ञात चोरों ने करीब छह लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया।
हाजी इखलाक ने बताया कि चोरों ने जेसीबी मशीन से गोदाम की बाउंड्रीवॉल तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ठेकेदारी कार्य में उपयोग होने वाली एचडीडी मशीन के कीमती पार्ट्स चोरी कर लिये। पूरी घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
इस घटना सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) भूषण एक्का ने बताया कि कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि यह घटना सिर्फ चोरी नहीं बल्कि जमीन विवाद से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित