कोरबा , जनवरी 07 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसे में चार वर्षीय मासूम की कुएं में डूबने से मौत हो गई।
बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत (04) अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान सभी बच्चे पास स्थित कुएं में नहाने चले गए, जहां यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाने के दौरान प्रशांत अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबरा गए और मौके से भागकर आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना के समय मासूम के माता-पिता दोनों काम पर गए हुए थे। जब उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में घटना के बाद शोक की लहर फैल गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित