कोरबा, सितम्बर 26 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में गुरुवार देर रात अज्ञात लोगों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों को दहशत में डालने के इरादे से एक इक्को वाहन और दो मोटरसाइकिलों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। देखते ही देखते वाहन धू-धूकर जल उठे, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित नजर आए।

वाहन मालिक नरेंद्र उरांव ने बताया कि गुरुवार रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो रहा था। रात लगभग तीन बजे पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर के पीछे बाड़ी में खड़ी कार और बाइक में आग लगी हुई है। जब तक ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, तब तक वाहन जलकर खाक हो चुके थे।

घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल और माचिस की डिब्बी बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पेट्रोल डालकर आगजनी की साजिश रची। वाहन मालिक का कहना है कि यह घटना गांव में दहशत फैलाने की सुनियोजित कोशिश हो सकती है।

गांव के सरपंच पति देव मूरत ने कहा कि गांव में शांति बनाए रखने के लिए समय-समय पर बैठक कर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जाती है, लेकिन असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के मकसद से इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि आरोपियों को पकड़ा नहीं गया तो भविष्य में और गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।

इस मामले में सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि उरगा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित