कोरबा, अक्टूबर 08 -- ) छत्तीसगढ़ के कोरबा में लोहे के पाइप और खंभे काटकर चोरी करने वाले कबाड़ चोरों की करतूत अब कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला कोरबा के सुनालिया राताखार बायपास रोड का है, जहां सरकारी कामकाज के लिए रखे गए लोहे के खंभों को कुछ लोग रात के अंधेरे में काटकर ले जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कोरबा पुलिस ने जांच शुरू की और दो आरोपियों - कासिम खान और पंकज श्रीवास - को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल की है।

एडिशनल एसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन और लोहे के खंभे बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित