कोरबा, नवंबर 07 -- ) छत्तीसगढ़ के कोरबा में तीन वर्ष पूर्व हुई मरीज की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आईटीआई रामपुर स्थित निजी जे.के. हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को विस्तृत जांच रिपोर्ट और विधिक राय मिलने के बाद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम करनौद निवासी संतोष कुमार डनसेना (47 वर्ष) पिता रामदयाल डनसेना को 13 मार्च 2022 की शाम नियमित जांच और इलाज के लिए जे.के. हॉस्पिटल, रामपुर में भर्ती कराया गया था। उसी रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
मृतक के परिजनों ने तत्काल अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया था। मामले की जांच के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित की गई थी। टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार की, जिसमें यह निष्कर्ष निकला कि मौत लापरवाहीपूर्ण इलाज के कारण हुई थी।
जांच रिपोर्ट को जिला लोक अभियोजन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक राय ली गई, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक डॉ. जे.के. लहरे और अन्य स्टाफ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304(ए) (लापरवाही से मृत्यु कारित करना) एवं धारा 34 (समान अभिप्राय) के तहत अपराध दर्ज किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद विधिक राय मिलने पर एफआईआर दर्ज की है। मामले में आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित