कोरबा , नवंबर 07 -- ) छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के मानिकपुर इंटक कार्यालय में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कर्मचारियों ने खिड़की की जाली में फंसे एक सात फुट लंबे धामन सांप को देखा। बताया जा रहा है कि सांप कार्यालय में घुसे चूहे का शिकार करने के दौरान जाली में बुरी तरह फंस गया था।
घटना की सूचना मिलते ही वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद सांप को सावधानीपूर्वक बाहर निकालकर थैले में रखा। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।
इंटक के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि यह सांप पिछले कुछ दिनों से कार्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में दिखाई दे रहा था, जो अक्सर चूहों का शिकार करता था। आसपास नर्सरी क्षेत्र होने के कारण यहां सांप निकलने की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं।
स्नेक कैचर सारथी ने बताया कि धामन प्रजाति का यह सांप विषहीन होता है और इंसानों पर हमला नहीं करता। लोग अक्सर डर के कारण इसे मार देते हैं, जबकि यह पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत उपयोगी होता है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि किसी भी सांप को मारने के बजाय तुरंत सूचना दें, ताकि उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जा सके।
इन दिनों कोरबा जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में घरों में सांप घुसने की घटनाएं बढ़ी हैं लेकिन राहत की बात यह है कि लोग अब उन्हें मारने के बजाय रेस्क्यू टीम को बुलाना पसंद कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित