कोरबा, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम कसनियां में बीते बुधवार देर रात व्यवसायी के घर पर हुई फायरिंग कांड का तीसरा मुख्य आरोपी शक्ति सिंह चढ़ा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। साइबर सेल और कटघोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है।

इससे पहले घटना के बाद यूपी निवासी शूटर दुर्गेश पांडे, कोरबा निवासी आशीष जांगड़े और हर्ष सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा और वाहन की निशानदेही भी कर दी है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

घटना बुधवार रात लगभग 9.45 बजे की है, जब कसनियां निवासी सिकंदर मेमन के मकान पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाईं। पहली गोली दुकान के शटर में और दूसरी गोली दरवाजे में जाकर फंसी। परिजनों के बाहर निकलते ही एक बदमाश ने दोबारा फायरिंग की। ग्रामीणों के साहस और सूझबूझ से एक आरोपी मौके पर ही पकड़ाया था।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी शक्ति सिंह सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की विवेचना जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित