कोरबा , जनवरी 05 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन घटनाओं के बाद जहां एक ओर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पहली घटना, बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदेवा गांव के पास हुई। यहां सड़क पार कर रहे करतली निवासी नीलमदास मानिकपुरी को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और यात्री बसों सहित अन्य वाहनों में सफर कर रहे लोग घंटों परेशान होते रहे।
सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता और ट्रेलर मालिक से मुआवजा देने की मांग की। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया।
वहीं दूसरी घटना दर्री थाना क्षेत्र की है, जहां एक और दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। कोहड़िया निवासी चाचा-भतीजी रिश्ते की ये दोनों महिलाएं सब्जी मंडी से स्कूटी पर घर लौट रही थीं। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है। पाली थाना क्षेत्र में एक हादसे के बाद चक्काजाम की स्थिति बनी थी, जिसे नियंत्रित कर लिया गया है, जबकि दर्री थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की मौत के मामले में जांच जारी है।
लगातार हो रहे इन हादसों ने जिले में तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा इंतजामों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित