कोरबा , नवम्बर 17 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हरदी बाजार थाना क्षेत्र के भाटापारा स्थित रेकी चौक में रविवार देर शाम करण अहीर के पैरावट में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पैरावट मालिक को सूचना दी और करण अहीर ने तत्काल हरदी बाजार पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस द्वारा एसईसीएल दीपका और गेवरा दमकल विभाग को सूचना भेजी गई, लेकिन करीब एक घंटे के इंतजार के बाद भी अग्निशमन की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। क्षेत्रीय ग्रामीणों में नाराज़गी और अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
इस बीच पैरावट धू-धू कर जलता रहा और आसपास के मकानों में रहने वाले परिवार दहशत में घरों से बाहर निकल आए, क्योंकि आग कभी भी आवासीय क्षेत्र तक फैल सकती थी। स्थिति गंभीर होती देख आखिरकार बांधाखार जीटीपी मारुति कंपनी की दमकल टीम मौके पर पहुंची और फायरमैन राजकुमार के नेतृत्व में पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया। यदि दमकल समय पर न पहुँचती, तो बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
पीड़ित करण अहीर ने बताया कि यादव समाज से होने के नाते उनके घर में गाय, बैल और बछड़े रहते हैं, जिनके चारे के लिए पैरावट इकट्ठा कर रखा गया था। लगभग साढ़े चार एकड़ में रखा पैरा, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है, जलकर राख हो गया।
करण ने आरोप लगाया कि आसामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसकी सूचना थाना हरदी बाजार में दे दी गई है।
निवासियों ने एसईसीएल दमकल विभाग की लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताई और कहा कि महज पांच किलोमीटर की दूरी पर दमकल मौजूद होने के बावजूद टीम का न पहुंचना गंभीर चूक है।
निजी कंपनी के दमकलकर्मी राजकुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तत्काल आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित