कोरबा, नवम्बर 06 -- )छत्तीसगढ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोरबा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं और सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। 'मिनी गोवा' के नाम से प्रसिद्ध झोराघाट इस बार भी उत्सव का मुख्य केंद्र बना रहा। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग हसदेव नदी में स्नान, पूजा-अर्चना और पिकनिक का आनंद लेने पहुंचे।
पहले इस स्थल पर असामाजिक तत्वों की सक्रियता की शिकायतें मिलती थीं, लेकिन इस बार पुलिस की सख्त निगरानी और सक्रियता के चलते पूरा माहौल शांतिपूर्ण और पारिवारिक रहा। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते नजर आए और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखी।
स्थानीय महिला समिति की मदद से झोराघाट में साफ-सफाई और व्यवस्था बेहतर रही। हालांकि, अतीत में यहां मारपीट और हंगामे जैसी घटनाएं सामने आती रही हैं, जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस बार पुलिस और स्थानीय समितियों की तत्परता से ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी।
इसी तरह, सतरेंगा, बुका, बांगो, परसखोला और रजगामार पिकनिक स्पॉट्स पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। लोग परिवार सहित इन स्थानों पर पहुंचे और प्रकृति की गोद में दिनभर पिकनिक का आनंद लिया।
कोरबा शहर से सतरेंगा लगभग 33 किलोमीटर, परसखोला 10 किलोमीटर, बांगो 51 किलोमीटर, बुका 68 किलोमीटर, और रजगामार 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सतरेंगा में हसदेव डैम का मनोरम दृश्य, रिसॉर्ट और स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाए गए पारंपरिक व्यंजन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं, परसखोला का झरना भी लोगों को खूब भाया, हालांकि यहां कई बार डूबने की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
कोरबा के सभी पिकनिक स्पॉट्स पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उल्लास और अनुशासन का सुंदर संगम देखने को मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित