कोरबा , दिसंबर 17 -- छत्तीसगढ़ में कोरबा शहर के दर्री रोड पर मंगलवार देर रात अज्ञात युवकों ने एक व्यापारी की खड़ी कार में आग लगा दी। पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन युवक करीब 10 मिनट तक कार के आसपास मंडराते रहे। इस दौरान सड़क से आम लोगों की आवाजाही भी जारी थी। इसी बीच एक युवक कहीं से पेट्रोल लेकर आया और कार पर छिड़क दिया, जबकि दूसरे युवक ने माचिस से आग लगाई। इसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।

कार में आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार मालिक को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई। हालांकि इस घटना से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित