कोलकाता , नवंबर 21 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में सरकारी खदानों से कोयला तस्करी मामले में कम से कम 40 जगहों पर बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईडी अधिकारियों ने कोलकाता के साल्ट लेक में व्यापारी एवं बाहुबली नरेंद्र खरका के घर और दफ्तर की तलाशी ली। केंद्रीय सशस्त्र बलों की मदद से कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना, पुरुलिया, आसनसोल, हावड़ा, दुर्गापुर समेत करीब 24 जगहों पर सुबह से ही तलाश अभियान शुरू किया गया। यह कार्रवाई राज्य भर में सरकारी खदानों, परिवहन और गोदामों से कोयला तस्करी को लेकर की गयी है।

उन्होंने बताया कि ईडी की टीमों ने खरका, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल, चिन्मयी मंडल और राजकिशोर यादव समेत कई व्यापारियों के घरों, दफ्तरों और उनसे जुड़ी सम्पत्तियों की एक साथ तलाशी ली। इन लोगों पर कोयला निकालने, परिवहन करने, जमा करने और कथित तौर पर गैर-कानूनी टोल वसूली से जुड़े कोयला-स्मगलिंग नेटवर्क से जुड़े होने का शक है।

जांच एजेंसी ने चल रही तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। अधिकारियों ने कैश और ज्वेलरी भी बरामद की, जिसके विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है।

सूत्रों ने बताया कि एक अलग बैंक फ्रॉड केस में सीबीआई ने कोलकाता के कुछ व्यापारियों के ठिकानों पर छापे मारे। बैंक धोखाधड़ी मामले में छापेमारी हावड़ा, लेक टाउन और कुछ अन्य जगहों पर की गयी। झारखंड में, एजेंसी ने अपनी जांच के तहत करीब 20 जगहों पर तलाशी ली। ये तलाशी अभियान कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से जुड़े हैं, जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल से जुड़े मामले भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित