बैतूल , दिसंबर 03 -- मध्यप्रदेश के बैतूल, नर्मदापुरम और महाराष्ट्र के कई युवकों से कोयला कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।

इसी क्रम में मंगलवार को 8 पीड़ित युवक एसपी कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। युवकों ने बताया कि आरोपित गैंग ने 40 हजार रुपए महीने की नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उनसे 8.79 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़प ली। पीड़ितों ने बताया कि आरोपित प्रज्जवल जांगड़े, रवि चौबे, रोशन, शानू, प्रज्जवल दिवे, अनिकेत, आदर्श और मुकेश सावलेकर ने खुद को प्रभावशाली बताकर उनका विश्वास जीता। उन्होंने बीटीसी ट्रेनिंग और डब्ल्यूसीएल (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के क्वार्टर में रहने के नाम पर युवकों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर भ्रमित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित