कोरबा, सितंबर 30 -- शारदीय नवरात्र के अवसर पर कोयलांचल क्षेत्र के गेवरा-दीपका में माँ दुर्गा की भव्य पूजा अर्चना और गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है। हर गली और चौक पर माँ की भक्ति की गूँज और गरबा की थिरकन लोगों का मन मोह रही है।
प्रगति नगर श्रमवीर स्टेडियम में इस वर्ष पंखिड़ा दीपका का आयोजन दीपका टाइम्स और जी वन इवेंट्स के सहयोग से किया गया है। पारंपरिक गरबा और आधुनिक प्रस्तुतियों के संगम ने उत्सव की भव्यता और आकर्षण को दोगुना कर दिया है। सजावट, रोशनियों और शानदार मंच ने सभी उपस्थित लोगों को अभिभूत कर दिया।
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका में मेले का आयोजन कर बच्चों के लिए झूला, खिलौने, बुटीक आइटम और फूड स्टाल लगाए गए हैं। यहाँ भीड़ देखकर उत्सव की रौनक देखते ही बनती है।
बुधवारी बाजार गेवरा में बंगाली समाज द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। युवतियों और महिलाओं द्वारा धुनुची नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोग-प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है।
शक्तिनगर और आजाद चौक दीपका में भी आयोजनों की श्रृंखला जारी है। प्रत्येक स्थान पर श्रद्धालु भक्त माँ दुर्गा की भक्ति में लीन होकर गरबा-डांडिया का आनंद ले रहे हैं। आजाद चौक में भागवत कथा का आयोजन भी नवरात्र के प्रथम दिवस से प्रारंभ किया गया है।
दीपका का यह महोत्सव न केवल छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यहाँ की सामाजिक और धार्मिक भक्ति का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित