लक्सर हरिद्वार , अक्टूबर 22 -- उत्तराखंड में त्यौहारी सीजन में सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर चल रही हरिद्वार पुलिस ने कोतवाली लक्सर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार, कोतवाली लक्सर पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस टीम ने कमरूल, साहिल, समीर और एक अन्य साहिल को अवैध चाकू के साथ दबोच लिया। सभी आरोपी लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित