हरिद्वार,30अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड में कोतवाली रूड़की पुलिस ने सुबह गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर क्षेत्र में संभावित वारदात को टाल दिया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम नियमित गश्त के अभियान पर थी। इस दौरान सोनाली नदी के पुराने पुल के दक्षिण किनारे, कलियर की ओर से आ रहे एक युवक को संदिग्ध हालात में देखकर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।

पकड़े गए युवक की पहचान राहुल निवासी गोल भट्टा, रतन का पूर्वा, मिलाप नगर, रूड़की, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। जिसे सम्बंधित धारा मे गिरफ्तार क़र लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित