हरिद्वार , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर पुलिस ने शनिवार तड़के गश्त और रोकथाम अभियान के दौरान चाकू के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चाकू लेकर घूम रहा है। इस पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विश्वकर्मा चौक से ईदगाह की ओर जाने वाले रास्ते पर गंदे नाले की पुलिया, कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित