कोण्डागांव , नवंबर 14 -- छत्तीसगढ के कोण्डागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को नौ दिन के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। उन्होंंने बताया कि यह घटना चार नवंबर की है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने छह नवंबर को विश्रामपुरी थाने में दी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि ग्राम आमगांव निवासी विदेश कुमार मरकाम (27) ने उसके घर में जबरन प्रवेश कर दुष्कर्म किया। शिकायत पर विश्रामपुरी थाने में अपराध दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 और 331(3) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी की संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। जांच में सामने आया कि घटना के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया था। विभिन्न तकनीकी और मानवीय स्रोतों की मदद से पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाया और गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।
थाना प्रभारी विनोद नेताम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सउनि रमेश निषाद, सउनि निशा प्रयाग, म.प्र.आर. जयो चंद्रवंशी, प्र.आर. सियाराम मरापी और आरक्षक जागेश मण्डावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित