कोण्डागांव , दिसंबर 08 -- छत्तसीगढ़ के कोण्डागांव जिले में सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, कड़ी पूछताक्ष में आरोपी ने जुर्म कुबूल करने के बाद छुपाया हुआ सिर भी बरामद करवाया है। पुलिस ने वह हथियार भी जब्त किया है, जिसके वार से धड़ से सिर अलग हुआ था।
सोमवार को एक प्रेस वार्ता में पुलिस ने पत्रकारों को पूरे हत्याकांड के बारे में बताया, छह दिसंबर को चनाभर्री के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। शव का सिर गायब होने से पहचान में भारी कठिनाई पेश आई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आसपास के सभी गांवों में गुम इंसान की जानकारी खंगाली। मृतक की पहचान अंततः कपड़ों के आधार पर बाड़ागांव निवासी लच्छिन्दर पाण्डेय के रूप में हुई।
आरोपी ने बताया कि 28 नवंबर को सोसायटी में हुए झगड़े के बाद वह मृतक से रंजीश रखे हुए था। तीन दिसंबर को पुनः विवाद होने पर वह मृतक को मोटरसाइकिल से जंगल ले गया और टंगीया से हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। पहचान छिपाने के लिए सिर को कुरूभाठ तालाब के पास छिपा दिया था।
आरोपी की निशानदेही पर मृतक का सिर और वारदात में प्रयुक्त टंगीया बरामद कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित