कोण्डागांव , जनवरी 11 -- छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा ने कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए आज एक विशेष अपराध समीक्षा बैठक ली।

बैठक में सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि लंबे समय से लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और लंबित समन्स व वारंटों की तामिली 100 प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं से मित्रवत व्यवहार करें और उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें। अपराधियों को अधिकतम सजा दिलवाने के लिए विवेचना में सूक्ष्मताओं का ध्यान रखते हुए अभियोजन अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा गया।

जनता और पुलिस के बीच रिश्ते मजबूत करने के उद्देश्य से गांवों में चलित थाना लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग को सक्रिय करने और साइबर क्राइम, एटीएम धोखाधड़ी और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के आदेश दिए गए। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए निरंतर पेट्रोलिंग व गश्त बढ़ाने पर बल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित