कोण्डागांव , अक्टूबर 30 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य में कोण्डागांव पुलिस की ओर से "एका मरम" शौर्य की मिट्टी में रोपें एकता का वृक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीदों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए समाज में एकता, पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे तथा उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अजय कुमार उराव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षित केंद्र कोण्डागांव परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीदों की स्मृति में विशेष पौधारोपण कर उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित