जौनपुर , दिसम्बर 08 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि कोडीन कफ सिरप के बारे उच्च स्तरीय जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, चाहे नेता हो या कोई और उसको बख्शा नहीं जाएगा।

उपमुख्यमंत्री सोमवार को जौनपुर में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात वहां पर मौजूद पत्रकारों से वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में हत्या लुट,बलात्कार कब्जा टेंडर लूट के मामले ज्यादा था जबकि योगी सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर दिखाई देगी।

एसआईआर लेकर पाठक ने बताया कि बिहार में करीब 65 लाख वोटो को एसआईआर में काट दिया गया, इन 65 लाख लोगों में किसी ने कोई शिकायत की, विपक्ष इस लिए हताश है कि 65 लाख वोट कटने के बाद बिहार के विधानसभा चुनाव मे विपक्ष को करारी शिकस्त मिली। जिसके कारण विपक्ष हताश और निराश है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सुचिता के लिए एसआईआर बहुत जरूरी है, क्योंकि जो मृतक,बच्चों या घुसपैठिए है उनके नामो को हटाया गया है,जैसे मन की सुचिता के लिए योग की आवश्यकता है वैसे ही लोकतंत्र की सुचिता के लिए एसआईआर की जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित