कोडरमा 29सितम्बर (वार्ता) झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के तेलियामारण अंतर्गत बिरहोर कॉलोनी में सोमवार दोपहर 55 वर्षीय मंगरी बिरहोरिन की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

मंगरी बिरहोरिन नहाने के लिए अपनी कॉलोनी के पास स्थित मंडई तालाब में गई थी। नहाते समय अचानक वह तालाब में डूब गई। इसकी सूचना मिलने पर आसपास के लोग तुरंत तालाब पर पहुंचे और मंगरी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही मरकच्चो थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन मृतक के परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। परिवार वालों को पुलिस ने काफी समझाया-बुझाया। अंततः पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रशासन ने मृतका के परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित