कोडरमा, 09अक्टूबर (वार्ता) बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष आयोजन के मद्देनजर झारखंड-बिहार सीमा पर मेघातरी मिरर चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध वाहन को रोककर उसमें से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक कोडरमा को सूचना मिली थी कि एक अवैध शराब से भरा वाहन मेघातरी चेक पोस्ट के रास्ते बिहार सीमा में प्रवेश करने वाला है। इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम गठित कर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया। टीम ने मेघातरी चेक पोस्ट पर संदिग्ध स्कोडा कार संख्या जेएच05एपी 6363 को रोका और उसकी तलाशी ली। जांच में विभिन्न ब्रांड की कुल 809 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

वाहन चालक से जब पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक कागजात या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू प्रसाद, पुत्र स्व. प्रेमचंद प्रसाद, निवासी लोअर चुटिया थाना नामकुम, जिला रांची को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन और शराब दोनों को जप्त कर लिया है।

बरामद शराब में 42 बोतल ब्लेंडर 750 मिलीलीटर, 117 बोतल रॉयल 375 मिलीलीटर, तथा 650 बोतल रॉयल चैलेंज 180 मिलीलीटर शामिल हैं। इस मामले में कोडरमा थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

चेकिंग अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कोडरमा, सहायक निरीक्षक पटवारी हांसदा, सशस्त्र बल के जवान आदि शामिल थे। ये सभी मिलकर सीमा क्षेत्र में तस्करी पर लगाम लगाने और चुनाव को सुरक्षित रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित