कोडरमा , जनवरी 07 -- झारखंड के कोडरमा जिले में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 60 हजार रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर, करीब 50 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, एक बोलेरो वाहन और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस को यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर मिली। पहले तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड निवासी दो युवकों को पकड़ा गया, जिनके पास से ब्राउन शुगर की एक पुड़िया और बिक्री से प्राप्त करीब 28 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने खुलासा किया कि बरही से उनके दो अन्य साथी ब्राउन शुगर लेकर आने वाले हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बरही से ब्राउन शुगर लेकर आ रहे दो अन्य युवकों को भी धर दबोचा। उनके पास से भी ब्राउन शुगर की पुड़िया और नकद रुपये बरामद किए गए।
पूछताछ में चारों युवकों ने स्वीकार किया कि वे बरही से ब्राउन शुगर लाकर तिलैया इलाके में सप्लाई करते थे, जिससे उन्हें मोटी रकम मिलती थी। पुलिस के अनुसार, यह एक संगठित तस्करी गिरोह के रूप में काम कर रहे थे।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही, गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित