बैतूल , दिसंबर 24 -- मध्यप्रदेश के बैतूल में मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हालिया दौरे के बाद शहर में बढ़ी अव्यवस्थाओं के बीच नगर पालिका की लापरवाही मंगलवार को सामने आई, जब कोठीबाजार क्षेत्र में दो आवारा सांडों की आपसी लड़ाई से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जबकि करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय सड़क किनारे निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान खुलेआम घूम रहे दो आवारा सांड अचानक आपस में भिड़ गए और सड़क के बीच उग्र होकर दौड़ने लगे। सांडों की चपेट में आकर निर्माण कार्य कर रही दो महिला मजदूर घायल हो गईं, जबकि सड़क से गुजर रहा एक व्यक्ति सांडों के पैरों तले दबकर बेहोश हो गया।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने सांडों को भगाने के प्रयास किए, लेकिन काफी देर तक वे काबू में नहीं आए। भय के चलते वाहन चालकों ने सड़क पर ही वाहन रोक दिए, जिससे कोठीबाजार में लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना से नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि शहर के प्रमुख बाजारों और व्यस्त सड़कों पर आवारा मवेशियों का खुलेआम घूमना आम हो गया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वीआईपी दौरों के समय प्रशासन सजावट और व्यवस्थाओं में सक्रिय रहता है, लेकिन आमजन की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर लापरवाही बरती जाती है। लोगों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से आवारा मवेशियों की स्थायी व्यवस्था करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित