तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 05 -- केरल के कोट्टायम के एक यूट्यूबर को सोशल मीडिया पर एक युवती को निशाना बनाकर अश्लील एवं अपमानजनक वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी जेरिन पी (39) वेलूर निवासी है जिसे कोट्टायम साइबर अपराध पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ नेमोम पुलिस ने पहले मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने कहा कि फेसबुक पेज "वॉइस ऑफ मलयाली" चलाने वाले आरोपी ने 30 नवंबर को एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने महिला के बारे में अश्लील एवं अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद यह वीडियो फेसबुक पर खूब शेयर किया गया, जिसके बाद तुरंत साइबर जांच शुरू की गई।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब वायनाड जिला पुलिस प्रमुख को दो दिसंबर को आधिकारिक ईमेल के माध्यम से आपत्तिजनक फेसबुक वीडियो लिंक प्राप्त हुआ। यूआरएल की पुष्टि करने के बाद, नेमोम पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 से 71 के अंतर्गत मामला दर्ज किया।

बाद में जांच से पता चला कि आरोपी और वीडियो पोस्ट करने के लिए उपयोग किया गया उपकरण कोट्टायम साइबर पुलिस के अधिकार क्षेत्र में था। आगे की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित