कोटा , अक्टूबर 27 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा विश्वविद्यालय परिसर में 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक सभागार और 13 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित परीक्षा अनुभाग भवन का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि कोटा विश्वविद्यालय में रखी जा रही यह नयी आधारशिला केवल एक भवन निर्माण का कार्य नहीं बल्कि ज्ञान, नवाचार और अनुसंधान की दिशा में एक नयी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप विश्वविद्यालय को समय की जरूरतों के अनुसार आगे बढ़ाते हुए इसे ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की नयी सोच, तकनीकी दक्षता और अनुसंधान प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करते हुए ऐसे शोध कार्यों को बढ़ावा देना होगा जो देश की भविष्य की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करें। श्री बिरला ने कहा कि कोटा विश्वविद्यालय ने पिछले दो दशकों में शिक्षा, खेल और अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनायी है, जिस सपने के साथ इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी, वर्तमान में वह नयी ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि तकनीकी बदलाव और नयी शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय को लगातार आगे बढ़ते रहना होगा। कोटा अब देशभर में शिक्षा नगरी के रूप में जाना जाता है, अब समय आ गया है कि कोटा विश्वविद्यालय को अनुसंधान, नवाचार और कौशल आधारित शिक्षा का राष्ट्रीय केंद्र बनाया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित