कोटा , नवम्बर 28 -- राजस्थान में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या एक के बाहर परिभ्रमण क्षेत्र स्थित चार पहिया वाहन पार्किंग सेवा प्रारम्भ कर दी गयी है।
पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह सेवा 28 नवम्बर की रात 12 बजे से प्रारम्भ होकर 12 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा पार्किंग व्यवस्था निर्धारित शुल्कों पर जारी रखने का निर्णय लिया गया है। पार्किंग शुल्क चार घंटे तक 15 रुपये, 12 घंटे तक 45 रुपये और 24 घंटे अथवा प्रतिदिन शुल्क 90 रुपये रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित