कोटा, अक्टूबर 31 -- राजस्थान में कोटा में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गयी, जिसमें जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण, सुविधाओं के विस्तार और आगामी पर्यटन सीजन की तैयारियों की समीक्षा की गयी।
बैठक में कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि कोटा की पहचान पर्यटन की दृष्टि से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चंबल नदी में बोट सफारी की दरों को अनुकूलित बनाकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बुकिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और चंबल गार्डन के बोटिंग बिंदु के सौंदर्यीकरण पर विशेष फोकस किया जाये।
उन्होंने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व के नये सफारी मार्ग को आगामी पर्यटन सीजन से पूर्व अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। साथ ही ढाड़ देवी मंदिर और मथुराधीश मंदिर के विकास कार्य के लिये संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र पर्यटन विभाग को भेजने को कहा।
श्री सामरिया ने बताया कि राजस्थान की लोक संस्कृति की शान 'घूमर' की मोहक लय को जीवंत करते हुए कोटा में 19 नवंबर की शाम शौर्य घाट, चंबल रिवरफ्रंट पर भव्य घूमर महोत्सव आयोजित किया जायेगा। राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ किए जा रहे इस आयोजन में पारंपरिक परिधान और लोक-साज से सजी हजारों बालिकायें और महिलायें सामूहिक प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर और मजबूत बनाना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित