कोटा , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में कोटा में चल रहे 132वें राष्ट्रीय मेला दशहरा- 2025 में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत बुधवार को विजयश्री रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने मंगलवार को बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में विजयश्री रंगमंच से शशिकांत यादव, राम भदावर, अर्जुन सिसोदिया वीर रस से परिपूर्ण ओजस्वी काव्य पाठ करेंगे।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कवि सत्यनारायण सत्तन, पद्मश्री व्यंग्यकार अशोक चक्रधर, प्रताप फौजदार, शंभू शिखर हास्य रस की फुहार छोड़ेंगे।

श्री राजवंशी ने बताया कि राजस्थानी भाषा के साहित्यकार और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अतुल कनक भी काव्य पाठ करेंगे। साथ ही, कवयित्री सपना सोनी और डॉ. शुभम त्यागी प्रेम, करुणा और श्रृंगार से भरपूर कविताएं, गीत और गजल प्रस्तुत करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित