कोटा, सितम्बर 29 -- राजस्थान में कोटा में 132वें राष्ट्रीय मेला दशहरा में दो अक्टूबर को दहन किए जाने के लिए रावण का 215 फुट का पुतला तैयार किया गया है।

मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने सोमवार को बताया कि यह दुनिया भर में अब तक बने रावण के पुतलों में सबसे ऊंचा है। इस उपलब्धि के लिए कोटा का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड में दर्ज होगा।

उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सुझावों के अनुसार कोटा दशहरा मेला को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए कईं नवाचार किए गए हैं। मेले में परंपरा और आधुनिकता का संगम करते हुए विभिन्न कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं।

श्री राजवंशी ने बताया कि मेला दशहरा में अब तक 72 से 75 फुट के रावण के पुतले बनते आए हैं, लेकिन इस बार 215 फुट का रावण का पुतला बनकर तैयार हो गया है। यह विश्व का अब तक का सबसे ऊंचा रावण का पुतला है। इस कीर्तिमान का रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की गई है। इससे पहले वर्ष 2019 में चंडीगढ़ में भी 221 फुट का पुतला बनाया गया था, लेकिन वह पुतला खड़ा नहीं हो पाया। जिस कारण उसे विश्व कीर्तिमानों की सूची में शामिल नहीं किया जा सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित