कोटा, सितम्बर 29 -- राजस्थान के कोटा में 132वें राष्ट्रीय दशहरे मेले में 'नव-उत्सव' भारतीय खिलौना उद्योग के उत्कर्ष की झलक प्रस्तुत करेगा।
मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने सोमवार को बताया कि दशहरा मैदान के फेज-दो में भारतीय खिलौना संघ (टीएआई) के बैनर तले भारत के 20 प्रमुख खिलौना निर्माता इस पैवेलियन में विभिन्न प्रकार के खिलौने प्रदर्शित करेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में नवाचार के रूप में इस वर्ष नव-उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में टीएआई द्वारा स्थापित किये जाने वाले इंडियन टॉय पैवेलियन भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा।
टीएआई के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कोटा में इंडियन टॉय पैवेलियन की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य दशहरे मेले के माध्यम से देश में बने खिलौनों को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट और कर्नाटक सहित कुछ और राज्यों से 20 से अधिक खिलौना निर्माता एक ही छत के नीचे अपने खिलौनों को प्रदर्शित भी करेंगे और उनकी बिक्री भी होगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में आधुनिक और परम्परागत दोनों प्रकार के खिलौने देखने को मिलेंगे। प्रदर्शनी यह भी सिद्ध करेगी कि देश में बने खिलौने गुणवत्ता, कीमत और पैकेजिंग में विश्व स्तरीय हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित