कोटा , जनवरी 03 -- प्रख्यात आध्यात्मिक गुरू एवं तपस्वी संत गुरूदेव श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी जी श्रीमुख से कोटा की पावन धरा पर राजस्थान में कोटा में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई।

इससे पहले भव्य कलशयात्रा काला तालाब स्थित प्राचीन बावड़ी से प्रारम्भ हुई जिसमें 1100 कलश महिलाओं ने सिर पर धारण किए जबकि पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष एवं सनातन धर्मप्रेमी मुकुट नागर ने सिर पर भागवत जी को धारण किया। बग्गी पर श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज विराजमान रहे। हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष पारम्परिक परिवेश में शामिल हुए, कलश यात्रा का विभिन्न संगठन एवं समाज की ओर से भव्य पुष्पवर्षा कर, स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया।

रास्ते में भगवान श्रीराम, राधे श्याम के जयकारे गुंजाएमान रहे। कलशयात्रा चन्द्रेसल रोड़ स्थित सांवरिया मैरिज गार्डन पहुंची जहां विधि विधान से पूजन अर्चन करके उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारबिंद से कथा प्रारंभ हुई। प्रथम दिन रविवार को भक्ति, पाप का नाश कैसे हो, परमात्मा से मिलन और दोषों को त्याग करने सहित कई विषयों को समाहित करते हुए कथा का वाचन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित