कोटा , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग किराना दुकानदार की हत्या करके लूटपाट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र बैरवा (35) नशे का आदी है और पुताई का काम करता है। उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर को सुरेंद्र बैरवा ने लूटपाट के हरादे से बाबूलाल (70) पर घातक हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में आरोपी ने मकान का ताला तोड़कर संदूक से करीब 50 हजार की नगदी, ड्राइविंग लाइसेंस और जन आधार कार्ड चुरा लिया।
श्री गाैतम ने बताया कि गंभीर चोटों के चलते दो अक्टूबर को इलाज के दौरान बाबूलाल की मौत हो गयी। हत्या और लूट की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश में पुलिस दलों का गठन किया गया, जिन्होंने लगातार आठ दिनों तक वडोदरा गुजरात, जयपुर, बारां और मथुरा जैसे स्थानों पर एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बाद में सुरेंद्र के कोटा आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया, लेकिन पुलिस जाब्ते को देखकर वह ढाढ़ देवी के जंगलों की तरफ भाग गया।
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ उसका पीछा किया। अपने आप को बचाने के लिए सुरेंद्र नहर में कूद गया। कांस्टेबल धर्मेन्द्र ने बहादुरी दिखाते हुए मुल्जिम के पीछे नहर में छलांग लगा दी और उसे दबोच लिया। पूछताछ में सुरेन्द्र बैरवा ने स्वीकार किया कि वह शराब के नशे में था और बाबूलाल को दुकान पर अकेला देखकर उसकी नीयत खराब हो गयी। उसने चोरी करने के इरादे से मूसल से हमला कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित