कोटद्वार , नवंबर 04 -- उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को गति प्रदान करते हुए पौड़ी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से 2.62 लाख की स्मैक जब्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई के क्रम में कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू कोटद्वार की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित